नई दिल्ली: द्वारका जिले की पीओ एंड जेल बेल सेल की टीम ने छेड़छाड़ के एक मामले में वर्षों से फरार चल रहे एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान सलाउद्दीन के रूप में हुई है. ये शहादरा के लाल बाग झुग्गी इलाके का रहने वाला है. बिंदापुर थाने में दर्ज छेड़छाड़ के एक मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाने बदल कर रह रहा था.
डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार, भगोड़ों के खिलाफ चलाये गए विशेष अभियान के तहत एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर उसको पकड़ने के लिए लगाया गया था. पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर भगोड़ों के बारे में जानकारियां विकसित करने में लगी हुई थी. साथ ही टेक्निकल के साथ मैन्युअल सर्विलांस की सहायता से उनके लोकेशन को भी ट्रैक करने की कोशिश कर रही थी. एक भगोड़े के बारे में सूचना मिली, जो वर्तमान में शाहदरा की एक मीट शॉप में काम कर रहा है और किसी से मिलने के लिए द्वारका मेट्रो स्टेशन आने वाला है.
द्वारका पुलिस ने छेड़छाड़ के वर्षों पुराने मामले के भगोड़े को किया गिरफ्तार
छेड़छाड़ के एक मामले में वर्षों से फरार चल रहे एक भगोड़े को द्वारका जिले की पीओ एंड जेल बेल सेल की टीम ने द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैप लगा कर दबोच लिया.
ये भी पढ़ें:Summer Action Plan: CM केजरीवाल ने समर एक्शन प्लान जारी किया, कहा- दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण
जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए, पुलिस टीम ने द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैप लगा कर उसे दबोच लिया. उसकी पहचान सलाउद्दीन के रूप में हुई. 2014 में इसके खिलाफ बिंदापुर थाने में दर्ज छेड़छाड़ के एक मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. लगातार फरार रहने की वजह से पिछले साल नवंबर में द्वारका कोर्ट ने इसे भगोड़ा घोषित किया था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि छेड़छाड़ के मामले में सजा से बचने के लिए ट्रायल के दौरान वह अपने घर से फरार हो गया था और लगातार अपना पता बदल कर पुलिस से छुप रहा था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे नवजोत सिद्धू और हरीश रावत, BJP पर साधा निशाना