नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका सबसिटी के साउथ थाना इलाके में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की दो उंगलियां काट दी. इसके पीछे का कारण सबसे अधिक चौंकाने वाला है. दरअसल उसे शक था की उसका दोस्त ट्यूशन में पढ़ने वाली एक छात्रा से बात करता था. पीड़ित 12वीं कक्षा का छात्र है. सिर्फ इतना ही नहीं, आरोपी ने अपने दोस्त को जान से मारने की भी धमकी दी.
वहीं पीड़ित किसी को भी उंगलियां काटने की बात बताने से साफ इंकार कर दिया और कहा की वह घर वालों को और डॉक्टर को यही बताएगा की उसकी उंगली मोटर साइकिल की चेन में फंसकर कट गई है. तब आरोपी दोस्त उसे अस्पताल ले गया और पीड़ित ने डॉक्टर को वही बताया. लेकिन वह ज्यादा दिन तक यह बात परिवार से नहीं छुपा पाया और आखिरकार आठ नवंबर को इस बारे में परिवार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.
उसने पुलिस को बताया की वह 12वीं क्लास का छात्र है. क्योंकि वह फेल हो गया था इसलिए उसके साथ पढ़ने वाला एक दोस्त 12वीं पास कर कॉलेज में पहुंच गया. उसने पिछले महीने 21 अक्टूबर को 12वीं में पढ़ने वाले दोस्त को बुलाने के लिए फोन किया था. इसके बाद वह मिलने के लिए पार्क में पहुंचा, लेकिन आरोपी उससे गाली गलौच करते हुए एक लड़की के बारे में पूछने लगा और कहा कि वह उससे क्यों बात करता है.