नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में करोना के मामले में लगातार गिरावट देखी जा रही है, लेकिन अब भी उपनगरी द्वारका के कई जगहों पर प्रशासन द्वारा RT-PCR टेस्ट मुफ्त में करवाने के लिए कैंप लगाया जा रहा है. आज द्वारका के सेक्टर-4 के दक्षिणायन अपार्टमेंट, सेक्टर-12 के त्रिमूर्ति अपार्टमेंट, सेक्टर-6 के न्यू आशियाना अपार्टमेंट में किया जा रहा है.
इसके अलावा द्वारका सेक्टर-10 स्थित ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी कैंपस, सेक्टर-10 के गवर्नमेंट हेल्थ डिस्पेंसरी पर भी फ्री में टेस्ट किया जा रहा है. साउथ वेस्ट डिस्ट्रीक्ट के DM नवीन अग्रवाल के कापासहेड़ा स्थित डीएम ऑफिस कंपाउंड में भी निशुल्क RT-PCR टेस्ट का कैंप अलग से लगाया गया है.