नई दिल्ली: इंस्टाग्राम पर सस्ते दामों पर मोबाइल फोन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के साइबर सेल थाना पुलिस ने गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान रमनप्रीत सिंह, विजय, अमन चौहान, नीतीश सिंह, अवि तनेजा और सूरज रावत के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 14 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, दो राउटर, एक डोंगल और अन्य सामान बरामद किए हैं. आरोपी भोले-भाले लोगों को सस्ती कीमत पर मोबाइल देने का झांसा देकर उनसे ठगी को अंजाम देते थे.
पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में पता चला कि रवि तनेजा ऑनलाइन सट्टा लगाता था. उसने यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम के माध्यम से सस्ते इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स वेबसाइट पर फर्जी आईडी बनाकर वस्तुओं को बेचने के लिए भोले-भाले लोगों को ठगने के गुर सीखे थे.
ये भी पढ़ें:Air India Urine Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने DGCA को दो सप्ताह में अपीलीय समिति बनाने का दिया निर्देश
जिसके बाद वह अपने बाकी दोस्तों के साथ मिलकर लोगों से ठगी करने लगा. शिकायतकर्ता विकास कटियार ने बताया कि छह फरवरी को एक आईफोन खरीदने के लिए इंस्टाग्राम पेज पर दिए गए नंबरों पर संपर्क किया. पेज पर डिस्काउंट में आईफोन दिए जा रहे थे. आरोपी ने अपना नाम ऋषभ बताया और उसने फोन की 30 प्रतिशत अग्रिम भुगतान करने के लिए कहा. इस पर आरोपियों ने 21 बार में आठ खातों में 28,69,850 रुपए ले लिए. इसके बाद आरोपी पीड़ित को आयकर और कस्टम विभाग की कार्रवाई का डर दिखाकर उससे पैसे मांगते रहे.