दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

8 लाख फॉलोअर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट को करवाया ब्लॉक, फिर अनब्लॉक करवाने के नाम पर ठगी - इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई लाख फॉलोअर्स

दिल्ली में सोशल मीडिया अकाउंट अनब्लॉक करवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला की सोशल मीडिया आईडी अनब्लॉक करने का झांसा देकर उससे 90 हजार रुपये ठग लिए. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

g
g

By

Published : Apr 27, 2023, 3:52 PM IST

नई दिल्ली:इंस्टाग्राम यूजर के आईडी को डिलीट करवाने की धमकी देकर उनसे एक्सटॉर्शन करने वाले एक मास्टरमाइंड को साइबर थाना द्वारका की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़ित से आरोपी ने 90 हजार की रकम वसूल ली थी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जुनैद बेग के रूप में हुई है. यह दिल्ली के जामिया नगर, बाटला हाउस के पास का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद किया है.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि 29 मार्च को एक शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई लाख फॉलोअर्स हैं. उसका अकाउंट अचानक ब्लॉक हो गया. उसी दौरान उसके पास व्हाट्सएप चैट से मैसेज आया कि यदि अकाउंट को अनब्लॉक कराना है, तो उसे पहले 10 हजार जमा कराने होंगे.

उसके बाद और भी रकम लगातार मांगी गई और फिर कहा गया कि यदि और अमाउंट नहीं दिया गया, तो उसकी आईडी इंस्टाग्राम को डिलीट कर दिया जाएगा. युवती को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसने फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने छानबीन शुरू की और फिर टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से आरोपी जुनैद बेग तक पहुंचने में कामयाब रही. पुलिस ने जामिया नगर के बाटला हाउस के पास रहने वाले जुनेद बैग को गिरफ्तार किया. पूछताछ हुई तो उसने वारदात के बारे में पूरी जानकारी दे दी.

इसे भी पढ़ें:साहब, अंधेरा होते ही रेडलाइट एरिया बन जाता है साकेत, सोसायटी के लोगों ने पुलिस से लगाई गुहार

उसने बताया कि वह ऐसी इंस्ट्रागाम आईडी को टारगेट करता, जिसमे लाखों फॉलोअर्स हों. इसके बाद आरोपी उसके अकाउंट में जाकर देखता था कि कोई ऐसा कंटेंट डला हुआ हो, जिसमें अपशब्द का इस्तेमाल हुआ हो. यदि ऐसा कुछ मिल जाता, तो वह इंस्टाग्राम को रिपोर्ट करके उस आईडी को ब्लॉक करने के लिए कहता था. उसके बाद आरोपी उस आईडी के ओनर को संपर्क करके इंस्टाग्राम आईडी रिकवर करने के एवज में पैसे की डिमांड करता था. अब तक कितने आईडी को ब्लॉक करवा चुका है और कितनों से उसने पैसे की डिमांड की है, इसकी अभी छानबीन की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:व्हिस्की की बोतल में मिली कोकीन, तंजानियाई कर रहा था तस्करी

ABOUT THE AUTHOR

...view details