नई दिल्ली:इंस्टाग्राम यूजर के आईडी को डिलीट करवाने की धमकी देकर उनसे एक्सटॉर्शन करने वाले एक मास्टरमाइंड को साइबर थाना द्वारका की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़ित से आरोपी ने 90 हजार की रकम वसूल ली थी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जुनैद बेग के रूप में हुई है. यह दिल्ली के जामिया नगर, बाटला हाउस के पास का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद किया है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि 29 मार्च को एक शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई लाख फॉलोअर्स हैं. उसका अकाउंट अचानक ब्लॉक हो गया. उसी दौरान उसके पास व्हाट्सएप चैट से मैसेज आया कि यदि अकाउंट को अनब्लॉक कराना है, तो उसे पहले 10 हजार जमा कराने होंगे.
उसके बाद और भी रकम लगातार मांगी गई और फिर कहा गया कि यदि और अमाउंट नहीं दिया गया, तो उसकी आईडी इंस्टाग्राम को डिलीट कर दिया जाएगा. युवती को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसने फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने छानबीन शुरू की और फिर टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से आरोपी जुनैद बेग तक पहुंचने में कामयाब रही. पुलिस ने जामिया नगर के बाटला हाउस के पास रहने वाले जुनेद बैग को गिरफ्तार किया. पूछताछ हुई तो उसने वारदात के बारे में पूरी जानकारी दे दी.