दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका में चार साल से फरार बदमाश गिरफ्तार

दक्षिण पश्चिमी दिल्ली की उत्तम नगर पुलिस ने चार साल से फरार अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को बदमाश की 2016 से एक्साइज एक्ट के मामले में इस बदमाश की तलाश थी.

Four-year-old miscreant arrested in Dwarka
द्वारका में चार साल से फरार बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 9, 2020, 4:14 PM IST

नई दिल्ली:उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान लोकेश के रूप में हुई जो विकास नगर इलाके का रहने वाला है.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, द्वारका जिला की पुलिस लगातार घोषित और फरार अपराधियों की धर-पकड़ का अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जिला के उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम को इस बदमाश के बारे में सूचना मिली और फिर एसएचओ रामकिशोर की देखरेख में सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र और कॉन्स्टेबल रमेश की टीम ने छापेमारी कर इस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

साल 2019 में द्वारका कोर्ट ने किया था भगोड़ा घोषित
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तम नगर पुलिस को साल 2016 से एक्साइज एक्ट के मामले में इस बदमाश की तलाश थी परंतु जब यह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया तो 23 नवंबर 2019 को द्वारका कोर्ट द्वारा इसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details