दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वसंत विहार: हत्या की साजिश रच रहे चार आरोपी गिरफ्तार - crime in south west police

दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के वसंत विहार में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश एक व्यक्ति की हत्या की साजिश रच रहे थे. जब पुलिस ने इन्हें पकड़ने गई तो इन्होंने पुलिस पर फायिरंग कर दी, जिसमें एक दारोगा के पैर में फ्रैक्चर हो गया.

Accused arrested after encounter in South West Delhi
हत्या की साजिश रच रहे चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 25, 2020, 1:35 AM IST

नई दिल्ली:साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत विहार थाना पुलिस ने हत्या की साजिश रच रहे चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है. आरोपियों का नाम कमल, किशोर, राहुल और अजय है, जिसमें से कमल और किशोर के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को आरोपियों द्वारा एक हत्या की साजिश के बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद ट्रैप लगाकर आरोपियों को पकड़ लिया गया. इनके पास से चार देसी पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

हत्या की साजिश रच रहे चार आरोपी गिरफ्तार
हत्या की साजिश रच रहे थे चारों आरोपी

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी साउथ वेस्ट दिल्ली के एक बेड कैरेक्टर चपटी की हत्या की साजिश रच रहे थे. पकड़े गए आरोपी किशोर के साथी की करीब ढाई साल पहले किशन उर्फ चपटी नाम ने हत्या कर दी थी. जिसका बदला लेने के लिए किशोर और उसके दोस्त मौका देख रहे थे. कुछ महीनों पहले किशन पैरोल पर छूटा था, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद भी वह दिल्ली नहीं आया. वह उत्तर प्रदेश में रह रहा था. इसी बीच आरोपी को पता लगा कि किशन उर्फ चपटी दिल्ली आने वाला है. जिसके बाद आरोपी हत्या की साजिश में जुट गए.

ये भी पढ़ें:जल बोर्ड मुख्यालय में तोड़फोड़, AAP बोली- BJP ऊपर से नीचे तक गुंडों से भरी हुई पार्टी है



आरोपियों ने पुलिस पर चलाई थीं गोलियां

जब पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई तो आरोपियों ने पुलिस के ऊपर 2 राउंड गोली चला दी. इस दौरान बदमाशों को पकड़ने में वसंत विहार थाने के कांस्टेबल मुकेश के पैर में फ्रैक्चर हो गया. पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details