नई दिल्ली: रूप नगर पुलिस ने ऑटो लिफ़्टिंग के मामले में 3 नाबालिग सहित 4 आरोपियों हिरासत में लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक स्कूटी भी बरामद की है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई टीएसआर को भी जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें-सेवा में जुटीं HR मैनेजर दीपाली, कोरोना मरीजों को पहुंचा रहीं पौष्टिक भोजन
एक आरोपी को स्कूटी ओनर ने पकड़ा
पुलिस ने बताया कि कमला नगर के रितेश गुप्ता ने स्कूटी के लॉक को तोड़ने कोशिश कर रहे टीएसआर ड्राइवर और 3 लड़कों में से टीएसआर ड्राइवर को वारदात के दौरान ही पकड़ लिया जबकि तीनों लड़के वहां से भाग निकले.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: दिव्यांग ने श्मशान के लिए दान दे दी डेढ़ बीघा जमीन
हिरासत में चार आरोपी, स्कूटी बरामद
शिकायतकर्ता ने आरोपी और टीएसआर ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए आरोपी की पहचान शिव चंद के रूप में हुई है जो नई चंद्रावल का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 3 नाबालिग आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया साथ ही एक स्कूटी भी बरामद किया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.