नई दिल्ली:बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर द्वारका में बीजेपी की पूर्व पार्षद विशाखा शैलानी ने प्रवासी मजदूरों को सूखा भोजन वितरण किया. उनका कहना है कि उन्होंने पूरे लॉकडाउन में गरीबों और प्रवासी मजदूरों को खाना उपलब्ध कराया, ताकि कोई भी भूखा न सोए.
लॉकडाउन मे कोई भूखा न सोए
द्वारका सेक्टर 19 में बुद्ध जयंती के मौके पर हर साल वैशाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध जयंती का पर्व मनाया जाता है. भाजपा पूर्व पार्षद विशाखा शैलानी ने बताया कि कोरोना काल में लगे लॉकडाउन की वजह से तमाम लोगों के पास काम नहीं है. बुद्ध पूर्णिमा के खास मौके पर प्रवासी लोगों को घर का बना हुआ राशन बांटा गया, जिससे कोई भी परिवार भूखा न रहे. प्रबुद्ध भारती इंटरनेशनल संस्था के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को लॉकडाउन में लगातार सूखा राशन एक सप्ताह से दिया जा रहा है.