नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने कोरोड़ों की कोकीन के साथ एक विदेशी ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. तस्कर युगांडा का रहने वाला है जो कोकीन से भरे 69 कैप्सूल अपने पेट में छुपा कर भारत लाया था.
कस्टम प्रवक्ता के मुताबिक 11 अप्रैल को इंटेलिजेंस की टीम ने नारकोटिक्स पदार्थ निगल कर लाने के शक में युगांड़न हवाई यात्री को पकड़ा था. जिसे हिरासत में लेकर मेडिकल सुपरविजन में रखा गया था, जहां उससे सफेद पाउडर वाले 69 कैप्सूल निकाले गए. इन कैप्सूल से कुल 762 ग्राम सफेद पाउडर बरामद हुआ. जिसकी जांच में कोकीन होने की पुष्टि हुई.