नई दिल्ली:द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाना की पुलिस ने ड्रग तस्करी के एक मामले में विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 60 लाख कीमत की हेरोइन बरामद की गई है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि आरोपी की पहचान इबूका ओजोर (36) के रूप में हुई है. यह नाइजीरियाई मूल का नागरिक है. आरोपी के खिलाफ मोहन गार्डन थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है.
डीसीपी ने बताया कि एसीपी नजफगढ़ सतीश दहिया की देखरेख में एसएचओ नारसिंह, सब इंस्पेक्टर मनीष हल्दा, सहायक सब इंस्पेक्टर हंस कुमार, हेड कांस्टेबल दिनेश और अजीत की टीम ने तस्करी के मामले का खुलासा किया है. जब पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक विदेशी नागरिक मोहन गार्डन के नाला के पास हेरोइन की खेप लेकर आने वाला है. पुलिस टीम ने उस इंफॉर्मेशन को कंफर्म करके पोसवाल चौक के पास रात में ट्रैप लगाया. जैसे ही यह शख्स वहां पर पहुंचा. पुलिस टीम ने कंफर्म होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया.