नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने एक विदेशी ड्रग तस्करको गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 9 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन बरामद हुई है. इससे पहले भी दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने ड्रग तस्करी के मामले में कई विदेशी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया है.
कुछ दिन द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने ड्रग तस्करी के मामले में अफ्रीकन मूल के एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 260 ग्राम फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद की गई थी, जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में दो करोड़ से ज्यादा है. पुलिस टीम ने इसके पास से 7 मोबाइल भी बरामद किया था, जो यह तस्करी करने के लिए इस्तेमाल करता था.
ये भी पढ़ें: स्पेशल स्टाफ ने दो ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, 24 किलो से ज्यादा गांजा बरामद
वहीं दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका जिले के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने भी कुछ दिन पहले एक अफ्रीकी मूल के ड्रग तस्कर को गिरफ्तार (African drug smuggler arrested) किया थी जिसके पास से 303 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ था, जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में तीन करोड़ के आसपास बताई जा रही थी. साथ ही इसके पास से तीन मोबाइल और तस्करी में इस्तेमाल की जानेवाली स्कूटी भी बरामद हुई थी.
ये भी पढ़ें: नारकोटिक्स स्क्वॉड ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया, 11 किलो भांग बरामद
वहीं साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने ड्रग्स तस्करी के मामले में दो अंतरराज्यीय ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से गांजे के 12 पैकेट, जिसमें करीब 24.630 किलो ग्राम गांजा बरामद किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप