नई दिल्ली:दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीम ने एक भारतीय हवाई यात्री को पकड़ा है. इसकी पहचान, तालिब अली के रूप में हुई है. इसके पास से 40 हजार 500 साऊदी रियाल बरामद किया गया है, जिसकी कीमत साढ़े 8 लाख रुपये है. इसे आरोपी हवाई यात्री स्पाइस जेट की फ्लाइट (Spice Jet flight) नंम्बर SG-611 से तस्करी कर दिल्ली से दुबई ले जाने की फिराक में था.
सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, बिहेवियर डिटेक्शन के आधार पर सीआईएसएफ की टीम को टर्मिनल 3 के चेकइन एरिया में खड़े एक हवाई यात्री को संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर उसे रैंडम चेकिंग पॉइंट की तरफ डायवर्ट किया.
एक्स-रे मशीन से स्क्रीनिंग के दौरान उसके लगेज में छुपा कर रखे गए करेंसी नोट के संदिग्ध इमेज नजर आया, जिसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने चेकइन प्रोसेस के लिए जाने दिया और उस पर नजरें बनाये रखी. इसकी जानकारी सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी.
ये भी पढ़ें:JNU में छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, दो घायल, कैंपस में पुलिस तैनात