दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट पर साढ़े 8 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त - स्पाइस जेट की फ्लाइट

सीआईएसएफ की टीम ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक भारतीय हवाई यात्री को पकड़ा है. चेकिंग के दौरान इसके पास से साढ़े 8 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई है, जिसे आरोपी तस्करी कर दिल्ली से दुबई ले जाने वाला था. फिलहाल सीआईएसएफ ने विदेशी मुद्रा को जब्त कर आरोपी हवाई यात्री सहित कस्टम के हवाले कर दिया है. (Foreign currency seized at IGI Airport)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 10, 2022, 10:16 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीम ने एक भारतीय हवाई यात्री को पकड़ा है. इसकी पहचान, तालिब अली के रूप में हुई है. इसके पास से 40 हजार 500 साऊदी रियाल बरामद किया गया है, जिसकी कीमत साढ़े 8 लाख रुपये है. इसे आरोपी हवाई यात्री स्पाइस जेट की फ्लाइट (Spice Jet flight) नंम्बर SG-611 से तस्करी कर दिल्ली से दुबई ले जाने की फिराक में था.

सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, बिहेवियर डिटेक्शन के आधार पर सीआईएसएफ की टीम को टर्मिनल 3 के चेकइन एरिया में खड़े एक हवाई यात्री को संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर उसे रैंडम चेकिंग पॉइंट की तरफ डायवर्ट किया.

एक्स-रे मशीन से स्क्रीनिंग के दौरान उसके लगेज में छुपा कर रखे गए करेंसी नोट के संदिग्ध इमेज नजर आया, जिसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने चेकइन प्रोसेस के लिए जाने दिया और उस पर नजरें बनाये रखी. इसकी जानकारी सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी.

IGI एयरपोर्ट पर साढ़े 8 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त

ये भी पढ़ें:JNU में छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, दो घायल, कैंपस में पुलिस तैनात

यात्री के चेक-इन और इमीग्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, उसे पूछताछ और लगेज की जांच के लिए इंटरनेशनल प्री-सिक्योरिटी होल्ड एरिया में रोका गया और उसे डिपार्चर कस्टम ऑफिस में लाया गया. यहां उसके बैग की तलाशी में 40 हजार 500 साऊदी रियाल बरामद किया गया, जिसे बैग में बने फॉल्स बॉटम के अंदर छुपा कर रखा गया था.

बरामद विदेशी मुद्रा की कीमत साढ़े 8 लाख रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में वो इन करेंसी को ले जाने का कोई वैलिड डॉक्युमेंट्स नहीं दे पाया, जिस पर सीआईएसएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए बरामद विदेशी मुद्रा को जब्त कर, आरोपी हवाई यात्री सहित कस्टम के हवाले कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details