दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारकाः नाले में टूटकर गिरा फुटपाथ, प्रशासन बेसुध

द्वारका में फुटपाथ टूटकर गिरने की वजह से लोगों के सामने दिक्कतें पेश आ रही है. वहीं प्रशासन पूरी तरह से लापरवाही बरत रहा है. फुटपाथ के टूटने से ना सिर्फ लोगों को खतरा है, बल्कि नाले के बगल में बनी सड़क पर भी जाम लगने की स्थिति पैदा हो रही है.

footpath broken in dwarka risk of accidents
नाले में टूटकर गिरा फुटपाथ

By

Published : Nov 29, 2020, 3:54 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली की उप नगरी द्वारका में कभी फुटपाथ, तो कभी सड़क टूटने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है. लेकिन इस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से लापरवाही बरत रहा है. दरअसल पालम, डाबड़ी और राजापुरी की तरफ जाने वाली सड़क का फुटपाथ टूटकर नाले में गिर गया है.

द्वारकाः नाले में टूटकर गिरा फुटपाथ

वहीं संबंधित विभाग द्वारा इस ओर ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है. फुटपाथ के टूटकर नाले में गिरने से ना सिर्फ वहां से आने-जाने वाले लोगों को खतरा है, बल्कि नाले के बगल में बनी सड़क पर भी जाम लगने और सड़क दुर्घटना की स्थिति पैदा हो रही है. क्योंकि पैदल चलने वाले लोग मुख्य रोड से आ जा रहे हैं.

आपको बता दें कि द्वारका में ऐसे और भी कई फुटपाथ है, जो ना सिर्फ पूरी तरह से जर्जर हो गए हैं बल्कि वह अब टूट कर नाले में गिरने भी लगे हैं. जिसके कारण नाले में गंदे पानी का जमाव हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ रात के अंधेरे में दुर्घटना की भी संभावना बन रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details