दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली कैंट: ओल्ड नांगल गांव में 10 साल बाद शुरू हुआ फुट ब्रिज का निर्माण कार्य - aam admi party

दिल्ली कैंट विधानसभा वार्ड नंबर-7 के ओल्ड नांगल गांव के लोगों के लिए 10 सालों से सड़क हादसे परेशानी का सबब बने हुए थे. आखिरकार 10 साल बाद रविवार को सड़क पर फुट ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ. 'आप' विधायक वीरेंद्र कादियान ने काम शुरू करवाया.

foot bridge work on road started in old nangal village at delhi cantonment area
ओल्ड नांगल गांव में शुरू हुआ फुट ब्रिज का निर्माण कार्य

By

Published : Aug 9, 2020, 8:02 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के दिल्ली कैंट विधानसभा वार्ड नंबर-7 ओल्ड नांगल गांव की मेन रोड पर रोजाना सड़क हादसे हो रहे थे. वहीं 10 सालों से गांव के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने मांग रखी थी कि सड़क पर फुट ब्रिज का निर्माण किया जाए. अब जाकर बड़ी तेजी से निर्माण कार्य शुरू हो रहा है.

ओल्ड नांगल गांव में शुरू हुआ फुट ब्रिज का निर्माण कार्य


ओल्ड नांगल के आरडब्ल्यूए चेयरमैन राजबीर सिंह, प्रधान भारत सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि ओल्ड नांगल गांव मे सड़क हादसों से कई परिवार को नुकसान हुआ हैं. सुबह के समय जनकपुरी से आने वाले वाहन और शाम को दिल्ली कैंट से आने वाले वाहन से स्कूल छात्र और उनके अभिभावक की वाहन के साथ टक्कर हो जाती है. आज आम आदमी पार्टी से विधायक वीरेंद्र कादियान गांव के लोगों की समस्या को देखते हुए फुट ब्रिज का कार्य तेजी से कराना शुरू किया.


गांव के युवा और आरडब्ल्यूए की टीम फुट ब्रिज का उपयोग करने लिए जनता को जागरूक करेंगे. विधायक वीरेंद्र कादियान ने गांव की गंभीर समस्या का सामाधान करने का फैसला लिया. ओल्ड नांगल गांव के निवासी जय कुमार, सरजीत यादव ने ईटीवी भारत को बताया की गांव मे कई परिवार के सड़क हादसे में नुकसान हुआ है. सड़क के पार प्राइमरी स्कूल बना हुआ है.

विधायक ने शुरू करवाया काम

रोड पार करते वक्त वाहन से कई लोगों की टक्कर हो जाती है. फुट ब्रिज बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है. गांव के युवा लोगों को फुट ब्रिज का उपयोग करने के लिए आरडब्ल्यूए की टीम भी जागरूक करेगी. आगे किसी परिवार को नुकसान ना हो, विधायक वीरेंद्र कादियान ने गांव की इस गंभीर समस्या की चिंता करते हुए आज अधिकारियों को साथ लेकर पहले इसका निर्माण कार्य शुरू कराने का फैसला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details