नई दिल्ली:मधु विहार क्लब रोड पर "ग्लोबल नारायण सेवा संस्थान" की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया. आप देख सकते हैं यह नजारा क्लब रोड का है, जहां दोपहर से ही भंडारा बांटा जा रहा है. इस दौरान पालम विधानसभा से आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अजय राय और "ग्लोबल नारायण सेवा संस्थान" के अन्य कार्यकर्ता खाना लेने आए व्यक्तियों को मास्क भी बांट रहे हैं.
मधु विहार में संस्थान ने भंडारे का किया आयोजन, मास्क भी बांटा - मधु विहार में आप नेता ने जरूरतमंदों को खाना खिलाया
मधु विहार क्लब रोड पर "ग्लोबल नारायण सेवा संस्थान" द्वारा भंडारे का आयोजन कर गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया गया. इस दौरान संस्थान के सदस्यों द्वारा जरूरतमंद लोगों में मास्क भी वितरित किया गया.
हर साल 27 दिसम्बर को होता है भंडारा
इस बारे में पालम विधानसभा से आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि 27 दिसंबर के दिन हर साल पूरी दुनिया में "ग्लोबल नारायण सेवा संस्थान" की ओर से भंडारे का आयोजन करते हुए जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया जाता है.
यह भी पढ़ें:-किसानों के सब्र का सांकेतिक प्रदर्शन, निरंकारी मैदान में की प्याज की खेती
इसलिए आज मधु विहार के क्लब रोड पर इस भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें पहुंचकर सैकड़ों लोगों ने खाना खाया और मास्क भी लिए.