नई दिल्ली: राजधानी में शुक्रवार सुबह कोहरे के कारण जहां पालम और सफदरजंग इलाके में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई, वहीं इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दूसरे दिनों की अपेक्षा विजिबिलिटी में थोड़ी सुधार रहा. रनवे पर 150 मीटर से लेकर 500 मीटर के बीच विजिबिलिटी रही, हालांकि इसके चलते दो दर्ज से अधिक फ्लाइट्स डिले हुई, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
एक हवाई यात्री शाहरुख ने बताया कि उनकी सुबह 7:45 की फ्लाइट थी जो री शेड्यूल होकर 10:30 के दी गई. इसके चलते उनका इवेंट छूट जाएगा. वहीं अन्य लोगों ने कहा कि इस समस्या को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन को कोई रास्ता निकालना चाहिए. दूसरे शहरों से आने वाली फ्लाइट को लेकर भी यही स्थिति रही. इससे पहले गुरुवार को 134 फ्लाइट डिले हुई थी, जिसमें इंटरनेशनल और डोमेस्टिक उड़ानें थी. इसमें आईजीआई एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाली फ्लाइट और यहां से दूसरी जगहों पर जाने वाली फ्लाइट्स भी शामिल थी. कोहरे का ऐसा असर सोमवार से शुरू हुआ था, जो शुक्रवार को भी दिखा.
वहीं कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहा. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई-अमृतसर एक्यप्रेस 5 घंटे 11 मिनट की देरी से चल रही है. वहीं फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटे 36 मिनट, हिमाचल एक्सप्रेस 2 घंटे 27 मिनट, ब्रह्मपुत्र मेल 3 घंटे 28 मिनट, उधमपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटे 28 मिनट, लखनऊ मेल 1 घंटे 22 मिनट, आनंद विहार टर्मिनल जन साधारण एक्सप्रेस 1 घंटे 42 मिनट, रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस 1 घंटे 7 मिनट, पद्मावत एक्सप्रेस 1 घंटे 41 मिनट और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 1 घंटे 35 मिनट की देरी से चल रही है.