नई दिल्ली: सोमवार सुबह से ही कोहरे ने पूरे उत्तर भारत को अपने आगोश में ले लिया है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ घना कोहरा होने से विजिबिलिटी कम हो गई है. दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी कोहरे की घनी चादर छाई हुई है.
दिल्ली: भीषण ठंड के बाद छाया घना कोहरा, फ्लाइट्स-ट्रेनें लेट - स्कूल जाने वाले बच्चों को हुई परेशानी
दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ ही सोमवार सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो उन्हें घना कोहरा नजर आया. कोहरे की वजह से ट्रेनों के साथ फ्लाइट्स के संचालन पर भी असर पड़ा है. ठंड और कोहरे की वजह लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
![दिल्ली: भीषण ठंड के बाद छाया घना कोहरा, फ्लाइट्स-ट्रेनें लेट Severe cold and dense fog in Delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5536922-554-5536922-1577688489078.jpg)
धुंध के करण विजिबिलिटी कम
दिल्ली के राजौरी गार्डन, टैगोर गार्डन, जनकपुरी, द्वारका, उत्तम नगर, डाबड़ी में धुंध के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. धुंध का असर हवाई यात्राओं और रेलवे पर भी देखने को मिला है. घने कोहरे के कारण आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ने वाली ज्यादातर उड़ाने रद्द की जा रही जा चुकी हैं, और कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.
स्कूल जाने वाले बच्चों को हुई परेशानी
स्कूल जाने वाले बच्चों को कोहरे की वजह से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वाहन चालकों को दिल्ली में काफी परेशानी उठानी पड़ी. सभी वाहन चालकों ने गाड़ियों की लाइट जलाकर कोहरे से सामना किया, जिसके चलते राजधानी में वाहनों की रफ्तार थम गई ऑफिस जाने वाले लोग कोहरे की वजह से समय ऑफिस नहीं पहुंच पाए. वहीं कोहरे और ठंड की वजह से दिल्ली का पारा 2 दो से 3 डिग्री तक पहुंच गया.