नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में ऑटो लिफ्टिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का द्वारका एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में ऑटो लिफ्टर और उससे चोरी की गाड़ियां खरीदने वाले रिसीवर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान तरुण उर्फ मीनू, सोनू, साहिल पाहुजा, परीक्षित मालिक और परसांग तमांग के रूप में हुई है.
इनके पास से पांच चोरी की लग्जरी गाड़ियां, वारदात में इस्तेमाल कार, चोरी की दो मोटर साइकिल, स्कूटी, अलग अलग गाड़ियों के 25 नंबर प्लेट, 22 रिमोट वाली चाभियां, 8 डोर ग्लास, 6 मोबाइल और स्कैनर के साथ प्रोग्रामिंग मशीन बरामद कि गई है. इनकी गिरफ्तारी से द्वारका सेक्टर 27, नजफगढ़, उत्तम नगर, मोहन गार्डन, हरी नगर, राजौरी गार्डन और रानी बाग थाना के 09 मामलों का खुलासा करने का दावा पुलिस कर रही है.
पुलिस के अनुसार, "गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गैंग का मास्टर माइंड सोनू भी शामिल है. इस गैंग को पकड़ने के लिए दिल्ली के अलावा पंजाब के पटियाला और अरुणाचल प्रदेश में भी AATS की टीम ने छापेमारी की. ये गैंग दिल्ली से गाड़ियां चोरी करके पंजाब और अरुणाचल प्रदेश में सप्लाई करता था.''
द्वारका इलाके में हाल के दिनों में हुई चोरी की वारदात की छानबीन कर रही AATS की टीम को जानकारी मिली कि आटो लिफ्टिंग की वारदात को अंजाम देने वाला गैंग मेंबर बहादुरगढ़ में मौजूद है. वह सभी चोरी की गाड़ी को बेचने के लिए पहुंचे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम ने वहां पर जाकर छापा मारा और मौके से सभी को गिरफ्तार कर लिया.
- यह भी पढ़ें- उत्तर पूर्वी जिले की एटीएस टीम ने 108 किलोग्राम अवैध पटाखे किए जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
- यह भी पढ़ें-पुलिस और सीबीआई अधिकारी बन 13 लाख की ठगी, जालसाजों ने पार्सल में संदिग्ध सामान होने की कही बात