नई दिल्लीः आईजीआई एयरपोर्ट की डिस्ट्रिक्ट इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने आईजीआई एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस द्वारा पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
एयरपोर्ट पर नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरफ्तार आरोपियों के पास से फर्जी ऑफर लेटर, स्टाम्प, मोबाइल, पासबुक बरामद हुआ है. पूछताछ में पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली है. जिसे एयरपोर्ट डीसीपी राजीव रंजन ने मीडिया को बताया.
लगभग 1 हजार लोगों से ठगी
एयरपोर्ट डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि ये लोग 2014 से चीटिंग का यह धंधा चला रहे थे. जिसमें इन्होंने अब तक 700 सौ से 1000 हजार बेरोजगार युवकों को अपने जाल में फंसा कर लाखों की ठगी कर चुके हैं. इसके अलावा डीसीपी ने यह भी बताया कि यह गैंग अपना पूरा धंधा फेसबुक के जरिए ही चलाता था.
गैंग में शामिल किया था वेब डिजाइनर
ये लोग फेसबुक पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से आकर्षक और बेहतरीन जॉब का फर्जी एडवरटाइजमेंट डालते थे. जिसके झांसे में फंस कर नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार लोग अपनी जानकारियां साझा कर, उनसे से संपर्क करते. फेसबुक पर डाला गया ऐड आकर्षक और ओरिजिनल लगे इसके लिए मास्टरमाइंड साजिद अली ने सुमित उपाध्याय नाम के एक वेब डिजाइनर को भी अपने गैंग में शामिल कर रखा था.