दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका सेक्टर 12-13 में बन रहा उपनगरी का पहला साइकिल ट्रैक - द्वारका के सेक्टर 12 में पहला साइकिल ट्रैक

द्वारका उपनगरी में पहला साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है जो पैदल चलने वाले यात्री और साइकिल से जाने वाले लोगों को सुविधाएं देने के साथ ही भीड़ को भी खत्म करेगा.

Dwarka cycle track
द्वारका का साइकिल ट्रैक

By

Published : Jan 26, 2021, 5:39 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका के सेक्टर 12 और 13 के बीच पहला साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है. यह ट्रैक पैदल चलने वाले यात्री और साइकिल से जाने वाले लोगों को न सिर्फ सुविधा प्रदान करेगा बल्कि मेन रोड पर साइकिल से आना-जाना करने वाले लोगों की भीड़ को भी खत्म करेगा.

द्वारका का साइकिल ट्रैक
साइकिलिंग करने के साथ-साथ की जा सकती है रनिंग
इस बारे में साइकिल ट्रैक का निर्माण कर रहे मजदूरों ने बताया कि जहां एक तरफ यह द्वारका का पहला साइकिल ट्रैक है. वहीं दूसरी तरफ यह दिल्ली का पहला ऐसा साइकिल ट्रैक होगा जो सुंदर होने के साथ-साथ काफी सुरक्षित होगा. मजदूरों के अनुसार न सिर्फ इस ट्रैक पर साइकिलिंग की जा सकती है बल्कि इस पर रनिंग भी की जा सकती है.


द्वारका में बन रहा है पहला साइकिल ट्रैक
ट्रैक पर पेंटिंग का काम कर रहे प्रमोद ने बताया कि यह द्वारका में बनने वाला पहला ट्रैक है जो बहुत ही सुंदर और सुरक्षित है. वहीं पेंट करने वाले दूसरे कारीगर कार्तिक दास ने बताया कि यह द्वारका ही नहीं दिल्ली का सबसे बढ़िया साइकिल ट्रैक होगा.

ये भी पढ़ें-ट्रैक्टर मार्च: पुलिस ने किया लाठी चार्ज, तलवार लेकर दौड़ा किसान


साइकिल व पैदल यात्री की सुरक्षा के लिए बनाया गया ट्रैक
इस ट्रैक को सड़कों पर होने वाली भीड़ और साइकिल व पैदल यात्री की सुरक्षा के लिए बनाया गया है ताकि वह लोग आसानी से आना-जाना कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details