नई दिल्ली:सेंट्रल दिल्ली के रणजीत नगर थाना इलाके में DJ पर गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. मामला गोलीबारी तक जा पहुंची. मामूली बात को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक शख्स को गोली मार दी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है.
घटना 24 अक्टूबर की बताई जा रही है. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संजय कुमार सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, "रात लगभग 11:00 बजे के आसपास पुलिस को इस मामले की सूचना मिली थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार. दशहरा की रात रावण दहन के दौरान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. DJ पर गाने की भी व्यवस्था थी. गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. बात गोलीवारी तक पहुंच गई. घटना की सुचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर है.