नई दिल्लीः राजौरी गार्डन थाना इलाके में बदमाशों के बेखौफगी का यह मंजर देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे कि बदमाशों में पुलिस का रत्ती भर भी डर नहीं रह गया है. लॉकडाउन के दौरान दिनदहाड़े की जा रही फायरिंग का यह एक्सक्लूसिव वीडियो ईटीवी भारत आपको दिखा रहा है.
दिनदहाड़े बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां वीडियो में हेलमेट पहने दो बदमाश दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर गोलियां बरसा रहे हैं. हालांकि इस दौरान आसपास में काफी लोग मौजूद थे, लेकिन किसी में भी हिम्मत नहीं हुई कि बदमाशों को पकड़ने की कोशिश करें.
आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह बाइक पर हेलमेट पहने दो बदमाश प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस के सामने बाइक से उतर कर लगातार एक के बाद एक गोलियां बरसा रहे हैं. इसके कारण उस ऑफिस के आस पास खड़े लोग भी सकपका गए हैं और डर के मारे इधर-उधर छुपने की कोशिश कर रहे हैं.
वीडियो में आप यह भी देख सकते हैं कि जिस दौरान हमलावर प्रॉपर्टी डीलर चौक पर गोलियां बरसा रहे थे. उस दौरान सड़क पर गाड़ी की आवाजाही भी चालू थी. लेकिन जैसे ही लोगों ने गोली की आवाज सुनी सभी अपनी जान बचाकर भागने लगे.