नई दिल्ली:दिल्ली देहात के नजफगढ़ थाना इलाके में एक शख्स पर रात में फायरिंग कर हत्या की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जो पीड़ित शख्स का दामाद ही बताया जा रहा है. जिसकी पहचान विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई है. वह बाहरी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके का रहने वाला है. जांच में पता चला कि वह पहले से मर्डर, धमकी देने और एक्साइज एक्ट के कई मामलों में भी शामिल रहा है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में अचेत अवस्था में मिली युवती बनी पुलिस के लिए पहेली
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि फायरिंग की यह वारदात 26-27 नवंबर की आधी रात हुई थी. इसमें नजफगढ़ के जय बिहार इलाके में गोली चली थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पीड़ित शख्स ने बताया कि गोली चलाने वाला उसका दामाद ही है. उसने पैसे के विवाद को लेकर उसे जान से मारने की कोशिश की. इसलिए दामाद ने रात में आकर गोली चलाई. जांच में नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम को मौके पर खाली कारतूस भी मिला है.