नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर, बिल्डर, बिजनेसमैन, केबल ऑपरेटर, शराब व्यापारी के ऑफिस और घर पर फायरिंग की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अलग-अलग गैंग से जुड़े गैंगस्टर लगातार फायरिंग करवाते हैं और पर्ची फेंककर रंगदारी की मांग करते हैं. ऐसा ही एक मामला द्वारका के बिंदापुर थाना इलाके से सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग के बाद एक्सटॉर्शन मनी की मांग की गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस फायरिंग में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है. इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि दोपहर 1:30 बजे के आसपास फायरिंग की सूचना पुलिस को मिली. सूचना पाकर मौके पर बिंदापुर थाना पुलिस पहुंची. इस दौरान जांच में पता चला कि तीन लोग वहां पर पहुंचे थे, जिन्होंने कई राउंड फायरिंग की है. पुलिस ने धारा 307/389/34 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज किया है.