दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रंगदारी मांगने आए बदमाशों ने शोरूम पर ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, सेल्समैन घायल

नजफगढ़ इलाके के एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान शोरूम में काम कर रहे एक सेल्समैन के पेट में गोली लग गई.

रंगदारी मांगने आए बदमाशों ने की फायरिंग

By

Published : Mar 26, 2019, 10:29 AM IST

Updated : Mar 26, 2019, 4:10 PM IST

नई दिल्ली: नजफगढ़ में रंगदारी के चक्कर में युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. जिसके बाद शोरूम में 50 लाख की रंगदारी के लिए पेपर पर लिखा पर्चा फेंका गया.

रंगदारी मांगने आए बदमाशों ने की फायरिंग

नजफगढ़ के शोरूम पर बाइक सवार बदमाशों ने रंगदारी के लिए फायरिंग की, जिसके बाद 50 लाख की रंगदारी मांगी गई. सरेआम इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम पर गोलियां चलाई गई.

युवक को लगी गोली
फायरिंग के दौरान शोरूम में काम करने वाले नवीन नाम के सेल्समैन को पेट में गोली लग गई. फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. बदमाश 50 लाख की रंगदारी के लिए पेपर नोट भी छोड़ गए थे. बाइक पर आए बदमाशों ने पहले रेकी की उसके बाद गोलियां चलाई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Mar 26, 2019, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details