नई दिल्ली: दिल्ली के जनकपुरी में देर रात को सीई 5 ब्लॉक के एक मकान में आग लगने की फायर स्टेशन को सूचना दी गई. मकान के अन्दर लगी आग बुझाने गए दमकल कर्मियों एक 47 साल का इस बीच व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला. दमकल कर्मियों ने बेहोश व्यक्ति को घर से बाहर निकाल कर सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की और एम्बुलेंस की मदद से तुरन्त अस्पताल भेजा.
इसी बीच कॉलोनी के लोगों ने दमकल कर्मियों को एक महिला के घर के अन्दर होने की सूचना दी. दमकल कर्मी रात भर खोजते रहे. महिला तो नहीं मिली लेकिन पंखे पर कपड़े का फंदा मिला. जनकपुरी पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ेंः-शालीमार बाग: दिल्ली पुलिस की पीसीआर टीम ने ऑटो लिफ्टर को पकड़ा
पंखे पर फंदा लटका मिला
जनकपुरी सीई 5 ब्लॉक के एक मकान में देर रात आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी गई. जनकपुरी दमकल अधिकारी मुरारी लाल मीणा ने बताया कि सूचना के तुरन्त बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. मकान में पानी की बौछार कर आग को बुझाई गई. इसी बीच दमकल कर्मी को घर के अन्दर 47 साल का कुलवंत नाम का व्यक्ति बेहोश हालत में मिला. कुलवंत को बहार निकाल कर सीपीआर की मदद से सांस देने की कोशिश की गई और एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा.