नई दिल्ली: साल 1944 में मुंबई डॉकयार्ड अग्निकांड में अपनी जान न्योछावर करने वाले 71 जांबाज फायरकर्मियों की शहादत की याद में फायर सप्ताह की शुरूआत की गई है. यह कार्यक्रम 21 अप्रैल तक चलेगा. हर साल दिल्ली फायर सर्विस सप्ताह के रूप में मनाया है. इस अवसर पर जागरूकता फैलाने के लिए दिल्ली के हर इलाके में डेमोंसट्रेशन करके फायरकर्मियों की टीम यह बताने का प्रयास करती है कि आग से कैसे बचें ? इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.
आग से बचाव के लिए चलाया जागरूकता अभियान:जागरूकता अभियान को लार्ज स्केल पर ले जाने के लिए फायर ब्रिगेड के सपोर्ट में इंडियन ऑयल भी आ गया है. शुक्रवार को फायर ब्रिगेड हेडक्वार्टर में आयोजित कार्यक्रम में इंडियन ऑयल के चेयरमैन एस एम वैद्य और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्याम बोहराजी पहुंचे. चेयरमैन वैद्य ने कहा कि लोगों को अवेयर करना होगा. आखिर आग की घटना से हम कैसे बचें ? क्योंकि आग की घटना तभी होती है, जब लापरवाही होती है. इसके लिए कैंपेन की शुरूआत दिल्ली फायर सर्विस के साथ मिलकर और large-scale पर इंडियन ऑयल करने जा रहा है. साथ ही उन्होंने लोगों को यह भी सलाह दी कि कैसे वह पेट्रोलियम प्रोडक्ट को सावधानी से इस्तेमाल करें.