फायर कर्मियों ने ड्रिल से पत्थर काट बेजुबान कुत्ते की बचाई जान नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रीन पार्क एक्सटेंशन इलाके में फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर एक कुत्ते की जान बचाई. जानकारी के अनुसार, साढ़े तीन घंटे तक यह रेस्क्यू ऑपरेशन चला. कुत्ता दो दिनों से पत्थर के बीच फंसा हुआ था. रेस्क्यू टीम ने ड्रिल मशीन की सहायता से सीमेंट के मोटे स्लैब को जगह-जगह से काट करके रास्ता बनाया. उसके बाद अंदर फंसे कुत्ते को बाहर निकाला.
दरअसल, यह डॉग रविवार को सड़क के साथ बने नाले के ऊपर सीमेंट के स्लैब में दूसरे हिस्से से घुस गया था. करीब 10 से 11 फीट अंदर जाने के बाद वह उसी के अंदर फंस गया. पीछे वापस आने की जगह भी नहीं थी. आगे कचरे की वजह से रास्ता बंद था. किसी सब्जी वाले ने देखा लेकिन ध्यान नहीं दिया. सोमवार को जब किसी दूसरे शख्स को कुत्ते की आवाज सुनाई पड़ी तो उसने फायर कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी.
मौके पर सफदरजंग फायर स्टेशन से टीम रेस्क्यू रिस्पोंडर लेकर पहुंची. पहले फावड़ा से मिट्टी हटाने की कोशिश की गई, जब उसमें सफलता नहीं मिली तो फिर ड्रिल मशीन से सीमेंट की मोटी परत को काटना शुरू किया. अंत: कुत्ते को उसके अंदर से सकुशल बाहर निकाल लिया गया. इस दौरान लोगों ने तालियां बजाकर फायर कर्मियों की हौसला अफजाई किया.
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग का कहना है, कि फायर ब्रिगेड की टीम के लिए हर कॉल व हर जान महत्वपूर्ण होता है, चाहे वह बेजुबान की हो चाहे इंसान की. जब भी कहीं पर आग लगती है, तो कोशिश रहती है कि तुरंत आग बुझाने के साथ-साथ उस जगह पर फंसे हुए लोगों की जान पहले बचाई जाए. ठीक इसी तरह कोई बेजुबान जब नाले में या फिर पेड़ की ऊंचाई पर फंस जाता है, तो उसी सूझबूझ से फायर कर्मियों की टीम रेस्क्यू करके उनकी जान बचाती है.