दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजापुरी में बाइक सर्विस सेंटर में लगी आग, दमकल की 17 गाड़ियां पहुंचीं - दिल्ली राजापुरी में आग लगने से अफरातफरी

देश की राजधानी दिल्ली के राजापुरी इलाके में एक दुकान में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि ये दुकान एक बाइक रिपेयरिंग की थी. इसमें देर रात अचानक आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई. तभी दमकल की 17 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं.

Fire in bike service center in Rajpuri in Delhi
राजापुरी इलाके में एक दुकान में भीषण आग  लगी

By

Published : Jan 23, 2021, 11:49 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 12:39 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के राजापुरी इलाके में बीती रात बाइक सर्विस सेंटर में अचानक आग लग गई. मौके पर सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां पहले भेजी गईं, लेकिन आग भीषण होने के कारण 11 और फायर की गाड़ियां पहुंचीं. देर रात करीब 1:30 बजे के आसपास आग पर काबू पाया गया.

राजापुरी इलाके में एक दुकान में भीषण आग लगी

कोई हताहत नहीं, काफी सामान जल गया
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि डेढ़ सौ गज में बनी दो मंजिला बिल्डिंग में आग लगी थी. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन काफी कुछ सामान जल गया.


ये भी पढ़ें:-महापौर निर्मल जैन का त्रिलोकपुरी में भारी विरोध, कार छोड़ स्कूटी से निकले मेयर


आग बुझाने में 17 गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया और लगभग 90 फायर कर्मियों की टीम ने 4 घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया.

Last Updated : Feb 17, 2021, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details