नई दिल्ली:राजधानी में पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा है, लेकिन फिर भी लोग चोरी छुपे पटाखा जलाते ही हैं. इसकी वजह से आग लगने की छोटी बड़ी घटनाएं होती रहती हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली फायर सर्विस ने छोटी दीपावाली पर इससे निपटने के इंतजाम किए हुए थे. इसके लिए दिल्ली में मौजूद 66 फायर स्टेशनों पर अग्निशमन वाहनों की तैनाती के अलावा 23 अन्य जगहों पर अग्निशमन वाहन, 10 स्थानों पर बैकपैक मोटरसाइकिल और चार स्थानों पर योद्धा गाड़ी की तैनाती की गई थी. इन गाड़ियों की तैनाती शाम पांच बजे से देर रात तक के लिए की गई थी.
फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, छोटी दीपावली पर शाम छह बजे से रात 12 बजे तक कुल 49 जगहों से कॉल मिली. इनमें छोटी-मोटी आग लगने की सूचना मिलती रही. वहीं, शनिवार रात 12 से रविवार सुबह सात बजे तक कंट्रोल रूम को 24 कॉल मिली. इनमें से एक बड़ी आग की सूचना दिल्ली से सटे एनसीआर के सोनीपत में हाई राइज बिल्डिंग में आग लगने की मिली, जहां से पांच लोगों को रेस्क्यू किया गया.