दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रामलीला मैदान के पास झुग्गियों में लगी आग, फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू - Delhi police

Fire in Delhi: दिल्ली गेट स्थित रामलीला मैदान के पास झुग्गियों में अचानक आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

रामलीला मैदान के पास झुग्गियों में लगी आग
रामलीला मैदान के पास झुग्गियों में लगी आग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 24, 2023, 10:09 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सर्दी के मौसम में भी आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला सेंट्रल दिल्ली से सामने आया है, जहां दिल्ली गेट के साथ स्थित रामलीला मैदान के पास झुग्गियों में अचानक आग लग गई. मौके पर फायर बिग्रेड की आठ गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. आग किस वजह से लगी है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

दरअसल, फायर कंट्रोल रूम को शाम 7 बजे के आसपास आग लगने की जानकारी मिली. रामलीला मैदान के पास झुग्गियों में आग की कॉल मिलने से अफरातफरी का माहौल हो गया था. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के अलावा मौके पर लोकल पुलिस भी पहुंच गई थी. इस दौरान और भी गाड़ियों को मौके पर भेजने की प्लानिंग चल रही थी. हालांकि, मौके पहुंचे फायरकर्मियों ने आग बढ़ने से रोक दिया और एक ही पक्की झुग्गी को चपेट में आने दिया. राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई घायल यह हताहत नहीं हुआ. लेकिन घर का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

रामलीला मैदान के पास झुग्गियों में लगी आग, फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 6:49 बजे पर फायर कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी. इसके तुरंत बाद अलग-अलग कई फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली गाड़ियों मौके पहुंची. गाड़ियों ने चारों तरफ से पानी की बौछार शुरू करके आग को फैलने से रोका लिया. गौरतलब है कि सर्दी के मौसम में भी आग लगने की घटनाएं होते रहती है, कभी रूम हीटर तो कभी अलाव तो कभी सर्दी से बचने किए गए दूसरे उपाय के कारण आग लग जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details