दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जूता फैक्ट्री में लगी आग, 55 फायरकर्मियों ने 2 घंटे में पाया काबू - उद्योग नगर आग दिल्ली

उद्योग नगर इलाके में लगी इस आग में राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ. आग जिस बिल्डिंग में लगी थी वह 600 गज के आसपास थी

udhyog nagar Shoe making factory fire  55 firemen engaged in fire for 2 hours
जूता बनाने की फैक्ट्री में आग, 55 फायरकर्मियों को आग बुझाने में लगे 2 घंटे

By

Published : Jun 13, 2020, 9:47 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी के उद्योग नगर इलाके में आज तड़के 5:00 बजे के आसपास एक जूता बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दस फायर बिग्रेड के 55 फायरकर्मियों को आग पाने में 2 घंटे का वक्त लग गया. आग फर्स्ट फ्लोर पर लगी थी.

जूता फैक्ट्री में लगी आग

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सूझबूझ से आग पर कंट्रोल किया और आग को बेसमेंट और सेकंड फ्लोर तक फैलने से रोक लिया. अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है.

मौके पर थे असिस्टेंट डिविजल ऑफिसर

जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को 5:30 बजे के आसपास मिली. इसके बाद अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली 10 से ज्यादा गाड़ियां भेजी गईं. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि मौके पर असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर एके जायसवाल को भी भेजा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details