दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सोनीपत की बहुमंजिली इमारत में लगी आग, दिल्ली फायर सर्विस टीम ने पांच लोगों को रेस्क्यू कर पाया काबू - fire incidents in delhi ncr

सोनीपत की एक बहुमंजिली इमारत में लगी आग को दिल्ली फायर सर्विस कर्मियों की मदद से बुझाया गया. इस घटना में फायर टीम ने पांच लोगों को रेस्क्यू किया. Fire broke out in multi storey building in Sonipat, fire incidents in Delhi NCR

fire incidents in delhi ncr
fire incidents in delhi ncr

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 12, 2023, 10:52 AM IST

नई दिल्ली/सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में स्थित बहुमंजिली इमारत में शनिवार रात आग लग गई. आसपास के फायर स्टेशनों से पहुंची गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग पर कंट्रोल पाना मुश्किल हो गया, तब हरियाणा फायर सर्विस ने दिल्ली फायर सर्विस को कॉल कर मदद मांगी और ऊंची इमारत पर लगी आग को काबू करने वाले अग्निशमन वाहनों की मांग की.

दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार देर रात करीब 12:30 बजे दिल्ली फायर सर्विस ने तीन अग्निशमन वाहन भेजे. इसमें ब्रांटो स्काई लिफ्ट गाड़ी भी शामिल थी. इसके बाद लगभग 20 फायर कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर न केवल आग पर काबू पाया, बल्कि ऊपरी मंजिल पर फंसे लोगों को रेस्क्यू भी किया.

उन्होंने बताया कि तड़के चार बजे के बाद आग पर काबू पाया गया. आग सातवीं और ग्यारहवीं मंजिल पर लगी थी, जिससे धुआं तेजी से फैल रहा था. इसके बाद वहां फंसे लोगों का दम घुटने लगा, लेकिन टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया. घटना सोनीपत के भालगढ़ स्थित अपेक्स ग्रीन सोसाइटी में हुई.

यह भी पढ़ें-Fire Incident In NCR: गाजियाबाद में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

इस दौरान टीम ने पांच लोगों को रेस्क्यू किया. आग लगने से आठवें, नौवें व दसवें माले पर काफी धुआं भर गया था. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण ही लगी. स्थानीय पुलिस इसकी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-Diwali 2023: दिवाली पर पटाखे फोड़ने से पहले पढ़ लें ये एडवाइजरी, जानें कैसे रहें सुरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details