नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में शॉर्ट सर्किट और लूज वायरिंग की वजह से आग की घटनाएं लगातार हो रही है. ताजा मामला गुरुवार देर रात पालम के वैशाली इलाके से सामने आया है. यहां एक हॉस्पिटल की चार मंजिला बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने नवजात बच्चों को रेस्क्यू कर दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया. फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं.
चिंता की बात यह थी कि फर्स्ट फ्लोर पर न्यू बोर्न चाइल्ड हॉस्पिटल था. जिसमें 19 नवजात बच्चों को नर्सरी में रखा हुआ था. मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों को पता चला कि आग बेसमेंट में लगी है जिसका धुआं ऊपरी मंजिल तक पहुंच रहा है. तुरंत मौके से डिविजनल ऑफिसर वीके दुग्गल, असिस्टेंट डिविजनल ऑफिस उदयवीर की टीम ने सभी बच्चों को निकालकर अलग-अलग हॉस्पिटलों में एंबुलेंस के जरिए सकुशल शिफ्ट करवाया.
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग के अनुसार फायर कंट्रोल रूम को रात 1:35 पर आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली 9 गाड़ियां पहुंची. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. चार मंजिला बिल्डिंग के बेसमेंट में हॉस्पिटल का सामान रखा हुआ था. जिसमें किसी कारण से आग लगी थी. पुलिस के अनुसार ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें हैं और फर्स्ट फ्लोर पर "न्यू बोर्न चाइल्ड हॉस्पिटल" चलाया जा रहा है.