दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Fire: जनकपुरी के कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

दिल्ली के जनकपुरी में चार मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत की सूचना नहीं है.

जनकपुरी के कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग
जनकपुरी के कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2023, 5:26 PM IST

जनकपुरी के कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं भी लगातार हो रही है. ताजा मामला पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी से सामने आया है. यहां एक चार मंजिला बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ग्राउंड फ्लोर से चौथी मंजिल तक पहुंच गई. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई. मौके पर पहुंची फायरकर्मियों की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

वहीं, इस हादसे में बिल्डिंग के सामने खड़ी गाड़ियां और मोटरसाइकिल आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई है. इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है. फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर 1:30 बजे के आसपास आग लगी थी. फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिली तो मौके पर असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर रविनाथ को फायर ब्रिगेड की टीम के साथ भेजा गया. आग बुझाने काम शुरू किया गया, लेकिन आग की स्थिति को देखते हुए मौके पर और गाड़ियों की डिमांड की गई. लगभग 3:00 बजे के आसपास आग पर काबू पाया गया.

स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले में आगे की जांच कर रही है. वहीं, आग लगने का कारण भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. सबसे पहले आग नीचे लगी और साइन बोर्ड से होती हुई ऊपर तक पहुंच गई. ऊपरी मंजिल पर ज्यादा नुकसान पहुंचा है. स्थानीय पुलिस आग से कितना का नुकसान हुआ है उसकी भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. NOIDA Fire: इलेक्ट्रिकल हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, जांच में जुटी पुलिस
  2. Delhi Fire: हौज खास इलाके की बिल्डिंग में लगी आग, लाखों का सामान जलकर रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details