नई दिल्ली:प्रतिबंध के बावजूद राजधानी दिल्ली में दीपावली पर खूब पटाखे जले, जिसका नतीजा यह रहा कि इस साल आग लगने की घटनाओं ने डबल सेंचुरी का आंकड़ा पार कर लिया. इस साल 264 जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुईं(there were 264 incidents of fire in delhi). दीपावली की रात 12 बजे तक 201 जगहों पर आग लगी, जबकि रात 12 बजे के बाद सुबह 6 बजे तक 63 जगहों पर आग लगी, जिसमें से केवल रात 12 से एक बजे के बीच 25 जगहों पर आग लगने की घटना हुई.
पिछली बार 2021 में दीपावली के मौके पर दिल्ली में 152 जगहों पर आग लगी थी. उससे पहले 2020 में 205 जगहों पर आग लगी थी. फायर डिपार्टमेंट ने इस बार आग पर तुरन्त काबू पाने के लिए एक दो जगह नहीं बल्कि 30 जगहों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अलग से तैनात की थीं.
दिल्ली में दीपावली के दिन लगी 264 जगहों पर आग ये भी पढ़ें: दिल्ली के रोहिणी में रेस्टोरेंट और खाली फ्लैट में लगी भीषण आग
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया की कोविड के पहले 2019 में दीपावली के दिन 245 जगहों पर आग लगने की घटना हुई थी. उम्मीद थी कि इस बार और कमी आएगी. फायर ब्रिगेड की तरफ से लोगों को जागरूक भी किया गया था. फायरकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दिया गया था. 64 फायर स्टेशनों सहित 94 जगहों पर फायर ब्रिगेड की टीम तैनात की गई थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के गांधी नगर में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक
इस साल भी दीपावली पर पूरी तरह से प्रतिबंध था. पुलिस ने भी खूब कार्रवाई करके 20 हजार किलो से ज्यादा पटाखा बरामद किया था. काफी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी भी की गई थी. उम्मीद थी कि लोग पटाखा कम जलाएंगे, लेकिन जिस तरह से आग की घटनाओं ने इस बार भी डबल सेंचुरी पार की है, उससे साफ है कि लोगों ने जमकर पटाखे जलाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप