दिल्ली

delhi

By

Published : Oct 31, 2022, 7:20 PM IST

ETV Bharat / state

दिल्ली में पॉल्यूशन कम करने फायर ब्रिगेड भी उतरी, रोज 50 किलोमीटर कर रही छिड़काव

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब फायर ब्रिगेड को भी मैदान में उतार दिया है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रोज 13 हॉटस्पॉट इलाकों में पहुंच कर पानी का छिड़काव कर रही हैं. इस अभियान के तहत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रोज 50 किलोमीटर एरिया में पानी का छिड़काव कर रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में आग बुझाने वाले डिपार्टमेंट फायर ब्रिगेड की टीम को भी दिल्ली सरकार ने मैदान में उतार दिया है. फायर की गाड़ियां अलग-अलग जगहों पर चिह्नित किए गए 13 हॉटस्पॉट पर पानी का छिड़काव कर रही हैं. 29 अक्टूबर की शाम से शुरू किए गए इस अभियान के अंतर्गत फायर ब्रिगेड की टीम 3 दिनों के अंदर डेढ़ लाख लीटर से ज्यादा का पानी का छिड़काव कर चुकी है.

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि जिन-जिन जगहों को चिह्नित किया गया है, वहां पर वाटर टेंडर और वाटर वाउचर गाड़ियां उपलब्धता के हिसाब से पहुंचती है और फिर वहां पर पानी का छिड़काव करती हैं.

फायर ब्रिगेड
इस ऑपरेशन की जिम्मेदारी फायर हेड क्वार्टर में तैनात असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर सोमबीर को दी गई है. उन्होंने बताया कि सुबह-सुबह गाड़ियां हॉट स्पॉट के लिए निकलती हैं और करीब 50 किलोमीटर के एरिया को कवर करतीं हैं. जो टास्क वहां जाने वाली टीम को दिया जाता है, वह पूरा कर के ही लौटती है. चाहे इसमें एक गाड़ी को कई बार पानी भरकर वहां पर डालना पड़ता हो. अगले आदेश तक लगातार फायर ब्रिगेड की टीम दिल्ली के 13 हॉटस्पॉट पर पानी के छिड़काव करके पॉल्यूशन को कम करने में लगी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें:देश के सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप पर दिल्ली, नोएडा और गाज़ियाबाद का AQI भी 300 पार

दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदुषण को देखते हुए दिल्ली सरकार कई तरह के कदम उठा रही है. कल ही दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए कंस्ट्रक्शन पर बैन (Ban on construction in Delhi) लगा दिया है. साथ ही नए निर्माण के दौरान होने वाले तोड़फोड़ पर भी बैन लगाया गया है.

उन्होंने कहा कि सभी एजेंसीयों के साथ बैठक हुई और और दिल्ली में कमिशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के आर्डर को लागू कर दिया गया है. बैठक में इसकी मॉनिटरिंग क लिए 586 टीमें बनाई गई हैं. यह वो टीमें है जो दिल्ली में कंस्ट्रक्शन साइटों का दौरा करेंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details