नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 26 स्थित भरथल गांव में एक चार मंजिला बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. फायर कंट्रोल रूम को देर रात इसकी सूचना मिली. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली चार गाड़ियां पहुंची. उससे पहले आग फर्स्ट फ्लोर, सेकंड फ्लोर और थर्ड फ्लोर में लग चुकी थी. फायर कर्मियों ने सूझबूझ से काम लेते हुए चौथी और पांचवी मंजिल को आग की चपेट में आने से बचा लिया. इस आगजनी की घटना में लाखों का समान जलकर खाक हो गया.
इस दौरान एक फ्लोर पर घरेलू सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने बाकी सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. अगर और भी सिलेंडर आग की चपेट में आकर ब्लास्ट होता तो मुश्किलें बढ़ सकती थी. आग को कंट्रोल कर लिया गया है. मौके पर फायर हेडक्वार्टर के असिस्टेंट डिविजनल ऑफीसर रवि नाथ के साथ 20 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम तैनात रही. आग को पूरी तरह बुझाने में करीब दो घंटे का समय लग गया. आग पर सवा एक बजे काबू पा लिया गया, लेकिन उससे पहले लाखों का नुकसान हो गया. राहत की बात यह रही की कोई आग की चपेट में नहीं आया.