दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में ऑटो स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - ऑटो स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में लगी आग

Fire Incident In Delhi: दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में निकलसन रोड पर एक ऑटो स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में आग लग गई. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 12, 2023, 9:56 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में स्थित एक वेयरहाउस/गोदाम में बीती रात भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर रवाना की गई. फायरकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की. वहां पर घुप अंधेरा था, जिसकी वजह से फायरकर्मियों को आग बुझाने में काफी दिक्कत हो रही थी. धीरे-धीरे दमकल की गाड़ियों की संख्या बढ़कर 12 से ज्यादा हो गई.

फायर कंट्रोल रूम को रात 9:24 बजे के आसपास गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी. पाईवालान से असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर सुमित कुमार, कनॉट प्लेस से एसटीओ प्रवीण यादव, गीता कालोनी से अनूप यादव और झांसी रानी रोड फायर स्टेशन से स्टेशन ऑफिसर रविंद्र सहित 60 से ज्यादा फायरकर्मी घंटों आग बुझाने की कोशिश में जुटे रहे. मौके पर एडीओ सुमित कुमार ने बताया कि इस गोदाम में ऑटो स्पेयर पार्ट्स भरे हुए थे. जिसमें रबर, प्लास्टिक के गत्ते का मैटेरियल भरा हुआ था. जिसकी वजह से आग जल्दी फैल गई थी.

ये भी पढ़ें :Fire in Delhi: बवाना इंडस्ट्रियल इलाके की फैक्ट्री में लगी आग, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

गोदाम की चौड़ाई 10 से 15 फूट के बीच थी, लेकिन लंबाई 100 फूट के आसपास थी. मकान काफी पुराना था. ग्राउंड फ्लोर के अलावा फर्स्ट फ्लोर और उसके ऊपर भी बना हुआ था. काफी मशक्कत के बाद सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने में फायरकर्मियों को 6 घंटे का समय लग गया. छह घंटे बाद भी मौके पर फायर की कई गाड़ियां कूलिंग करने में जुटी रही. फायर कंट्रोल ने सुबह बताया कि जिस गोदाम में आग लगी थी वह कोलैप्स होकर गिर गया है, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है. आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाया है. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें :रामलीला मैदान के पास झुग्गियों में लगी आग, फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details