नई दिल्ली: दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में स्थित एक वेयरहाउस/गोदाम में बीती रात भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर रवाना की गई. फायरकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की. वहां पर घुप अंधेरा था, जिसकी वजह से फायरकर्मियों को आग बुझाने में काफी दिक्कत हो रही थी. धीरे-धीरे दमकल की गाड़ियों की संख्या बढ़कर 12 से ज्यादा हो गई.
फायर कंट्रोल रूम को रात 9:24 बजे के आसपास गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी. पाईवालान से असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर सुमित कुमार, कनॉट प्लेस से एसटीओ प्रवीण यादव, गीता कालोनी से अनूप यादव और झांसी रानी रोड फायर स्टेशन से स्टेशन ऑफिसर रविंद्र सहित 60 से ज्यादा फायरकर्मी घंटों आग बुझाने की कोशिश में जुटे रहे. मौके पर एडीओ सुमित कुमार ने बताया कि इस गोदाम में ऑटो स्पेयर पार्ट्स भरे हुए थे. जिसमें रबर, प्लास्टिक के गत्ते का मैटेरियल भरा हुआ था. जिसकी वजह से आग जल्दी फैल गई थी.