नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बारिश और उमस भरी गर्मी के बीच आगजनी की घटना लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला साउथ दिल्ली के हौज खास थाना इलाके में सामने आया है. यहां एक बिल्डिंग के दूसरी मंजिल पर एसी फटने से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड टीम को दी. मौक पर पहुंची फायर की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि फायर कंट्रोल रूम को शुक्रवार सुबह आग लगने की सूचना मिली. सूचना जैसे ही मिली, अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली गाड़ियां मौके पर भेजी गई. आग मस्जिद मोठ के लीला राम मार्केट के बिल्डिंग के ऊपरी फ्लोर पर लगी थी. सफदरजंग फायर स्टेशन से एसटीओ मनोज महलावत की देखरेख में लगभग 10 फायरकर्मियों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है. लेकिन हादसे में घर का सारा सामान, इलेक्ट्रॉनिक आयटम, सोफे, बेड सभी जलकर राख हो गया है.