नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में स्थित फन सिनेमा में रविवार को भीषण आग लग गई. थर्ड फ्लोर पर स्थित ऑडी-3 में लोग इंग्लिश फिल्म Guardian of galaxy देख रहे थे. इसी दौरान प्रोजेक्टर रूम में अचानक धुआं निकलने लगा. आग एसी और इलेक्ट्रिक पैनल में लगी थी. इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई. मौके पर आधा दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. फायरकर्मियों ने लगभग घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. किसी तरह की हताहत की खबर नहीं हैं.
इस दौरान हॉल में 67 लोग मौजूद थे, जिन्हें बाहर निकाला गया. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. आग लगने से धुआं चारों तरफ फैल गया. पूरे हॉल में धुआं भर गया था, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फायर ब्रिगेड की टीम बीए सेट पहनकर अंदर पहुंची. जिसका इस्तेमाल धुआं से बचने के लिए फायर कर्मी करते हैं. राहत की बात यह रही कि इस घटना में हुई अफरा-तफरी की वजह से किसी को चोट नहीं लगी.