दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Fire Incident: दिल्ली के फन सिनेमा हॉल में लगी भीषण आग, 67 लोग थे मौजूद

पश्चिमी दिल्ली में फन सिनेमा के प्रोजेक्टर रूम में रविवार को भीषण आग लग गई, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उस समय हॉल में 67 लोग मौजूद थे. सूचना पाकर मौके पहुंची दमकल कर्मियों ने लगभग घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

delhi news
दिल्ली में आगजनी की घटना

By

Published : May 21, 2023, 5:42 PM IST

Updated : May 21, 2023, 6:17 PM IST

किसी के हताहत होने की खबर नहीं.

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में स्थित फन सिनेमा में रविवार को भीषण आग लग गई. थर्ड फ्लोर पर स्थित ऑडी-3 में लोग इंग्लिश फिल्म Guardian of galaxy देख रहे थे. इसी दौरान प्रोजेक्टर रूम में अचानक धुआं निकलने लगा. आग एसी और इलेक्ट्रिक पैनल में लगी थी. इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई. मौके पर आधा दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. फायरकर्मियों ने लगभग घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. किसी तरह की हताहत की खबर नहीं हैं.

इस दौरान हॉल में 67 लोग मौजूद थे, जिन्हें बाहर निकाला गया. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. आग लगने से धुआं चारों तरफ फैल गया. पूरे हॉल में धुआं भर गया था, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फायर ब्रिगेड की टीम बीए सेट पहनकर अंदर पहुंची. जिसका इस्तेमाल धुआं से बचने के लिए फायर कर्मी करते हैं. राहत की बात यह रही कि इस घटना में हुई अफरा-तफरी की वजह से किसी को चोट नहीं लगी.

ये भी पढ़ें :Fire in Factory: आनंद पर्वत की एक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची

बताया जा रहा है कि गर्मी की वजह से वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगी थी. एसी और इलेक्ट्रिक पैनल जलने लगा और पूरा प्रोजेक्टर रूम धुआं से भर गया. फिल्म को भी तुरंत बंद करा दिया गया. साथ ही लोगों को भी हॉल के बाहर निकाला गया. हॉल में तैनात सुरक्षा गार्ड ने लोगों को एक-एक करके इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला. स्थानीय पुलिस ने भी बचाव अभियान में दमकल कर्मियों की मदद की.

उपहार सिनेमा कांड जैसा हो सकता था हादसाः 26 साल पहले 13 जून, 1997 को दक्षिण दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित उपहार सिनेमा में 'बॉर्डर' फिल्म देखने के दौरान लगी भीषण आग में 59 लोगों की जान चली गई थी. इतना ही नहीं इस आग में 100 से अधिक लोग घायल भी हो गए थे. इस भीषण अग्निकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.

Last Updated : May 21, 2023, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details