दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महाराजा अग्रसेन अस्पताल ने छिपाई थी कोरोना पॉजिटिव की सूचना, FIR दर्ज - SI

दिल्ली के महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ पंजाबी बाग थाने में FIR दर्ज की गई है. हरियाणा पुलिस के SI के कोरोना पीड़ित होने की जानकारी प्रशासन से छिपाने के आरोप में हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

fir on maharaja agrasen hospital due to Corona victim hid
महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल

By

Published : Apr 10, 2020, 11:26 AM IST

नई दिल्लीः हरियाणा पुलिस के SI के कोरोना पीड़ित होने की जानकारी प्रशासन से छिपाने के आरोप में वेस्ट दिल्ली के महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ पंजाबी बाग थाने में FIR दर्ज की गई है. एसडीएम के जांच के बाद एपिडेमिक एक्ट के तहत यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ FIR

बता दें की कुछ दिनों पहले हरियाणा पुलिस में कार्यरत SI खिलाराम, जो सोनीपत में पदस्थापित थे. अपना इलाज कराने के लिए पंजाबी बाग स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती हुए थे, उन्हें कोरोना के सभी लक्षण थे.

अस्पताल की ओर से उनकी कोरोना जांच भी की गई थी, जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट 2 अप्रैल को आई थी. लेकिन इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन को जानकारी नहीं दी थी. इसी दौरान 4 अप्रैल को SI खिलाराम की मौत हो गई. मौत के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने किसी को भी सूचित करना जरूरी नहीं समझा.

वहीं सरकार द्वारा पहले ही सभी अस्पतालों नोटिस जारी कर कोरोना संदिग्ध किसी भी मरीज के आते ही, इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देने के आदेश जारी किए गए थे. यही नहीं SI के परिजन भी शव लेकर सोनीपत चले गए और सार्वजनिक रूप से उनका अंतिम संस्कार कर दिया था.

वहीं जानकारी मिलते ही सोनीपत जिला प्रसाशन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में प्रशासन ने SI के परिजनों के साथ ही अंतिम क्रिया में शामिल 28 लोगो को क्वारंटाइन कर सेम्पल जांच के लिए भेज दिया. साथ ही वहां के SP ने दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने के साथ सोनीपत में भी FIR दर्ज करवा दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details