पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार की रात की है. होटल में शादी थी उस दौरान समारोह में आए गेस्ट का ठंडा खाना परोसा गया. इसी बात को लेकर होटल के वेटर और स्टाफ से नोकझोंक हुई. जिसके बाद नौबत मारपीट तक आ गई. दोनों पक्षों में मारपीट हुई काफी संख्या में प्लेट टूटे.
हवा में उड़ने लगे कप-प्लेट, ठंडा खाना मिलते ही लोगों ने होटल में मचाया तांडव! देखें Video
नई दिल्ली: साउथ वेस्ट जनकपुरी में एक शादी समारोह के दौरान फाइव स्टार होटल में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में होटल स्टाफ और शादी में शरीक लोगों के बीच मारपीट हो रही हैं.
होटल में महा संग्राम !
पुलिस ने दोनों पक्षों पर 107/51 के तहत कार्रवाई की. होटल के एक वेटर के अलावा शादी में शामिल हुए 2 लोगों को पकड़ा बाद में जमानत मिल गई. फिलहाल परिवार के बारे में पुलिस कुछ नहीं बता रही है. डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि सोमवार को होटल पिकाडली की तरफ से लिखित शिकायत आई है जिस पर जांच की जा रही है.