दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

crime in delhi: शराब पीने के दौरान हुआ दोस्तों में झगड़ा, मामूली विवाद में किया जानलेवा हमला - safdarjung hospital

दिल्ली में शराब पीने के दौरान तीन दोस्तों में झगड़ा हो गया. इस दौरान एक दोस्त ने दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया. परिजनों ने गंभीर हालत में उसे भर्ती कराया और फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2023, 8:48 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाना इलाके में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. शराब पीने के दौरान दो दोस्तों के बीच हुए झगड़े में बात जान पर बन आई है. शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में रौनक नाम के सख्स ने राजेंद्र नाम के सख्स के सिर पर बेलचा से वार कर दिया. राजेंद्र मौके पर ही बेहोश हो गया और बुरी तरह से घायल है. राजेंद्र को उनके परिवारवालों ने सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया है.

शराब पीने के दौरान झगड़ा: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित राजेन्द्र अपने परिवार के साथ मालवीय नगर के पंचशील विहार इलाके में रहता हैं. बीती रात राजेन्द्र अपने दोस्त बच्चू के साथ घर के बाहर घूम रहा था. दोनों आसपास शराब पीने के लिए जगह खोज रहे थे. उसी बीच बच्चू का दोस्त रौनक मिल गया और फिर तीनों कूड़े घर के पास शराब पीने लगे.

इसी दौरान छोटी की बात पर रौनक का राजेन्द्र के साथ बहस होने लगा और फिर झगड़ा हो गया. जब राजेन्द्र और बच्चू वहां से जाने लगे तभी रौनक पीछे से आया और राजेंद्र के सिर पर बेलचा मार दिया. अचानक हुए हमले से राजेन्द्र वही बेहोश होकर गिर गया. वारदात के बाद रौनक मौके से फरार हो गया और तब बच्चू ने राजेंद्र के परिवार वाले को फोन करके मामले के बारे में बताया.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: सरेराह सड़क पर गुंडई, युवक को जमीन पर गिराकर लात घूंसों से पीटा

पीड़ित अभी खतरे से बाहर: हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार, अब राजेंद्र की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने उसके बयान पर गैर इरादतन हत्या का एफआईआर दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है. हालांकि, अभी तक फरार आरोपी रौनक को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस ने पहले उसके दोस्त बच्चू के बयान पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था. फिलहाल पुलिस की टीम फरार रौनक की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें:fake currency gang: वेब सीरीज 'फर्जी' से इंस्पायर होकर नकली नोटों के कारोबार में जुटा गैंग, 19 लाख के नकली नोट बरामद; जानें पूरी कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details