दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के पास लगी भीषण आग, घटना में नहीं हुआ जानी नुकसान - आग लगने की घटना

दिल्ली में आए दिन अलग-अलग इलाकों में आग लगने की घटना होती रहती है. इसी क्रम में शनिवार को मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के नजदीक एक इमारत में आग लग गई है. सूचना मिलने के बाद दमकल की 16 गाड़िया घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 11, 2023, 2:23 PM IST

मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के निकट लगी भीषण आग

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई हैं, जहां यमुना पार इलाके में स्थित मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के नजदीक 2 मंजिला इमारत में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई. आग बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर लगी है, जिसमें प्लास्टिक दाना बनाने का गोदाम और उसी का वेस्ट मटेरियल भरा हुआ था. मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 16 से ज्यादा गाड़ियां मौजूद हैं.

बता दें कि फायर कंट्रोल रूम को सुबह 5 बजकर 45 मिनट के आसपास सूचना मिली थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और 5 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. डिविजनल फायर ऑफिसर अशोक कुमार जयसवाल, असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर छुट्टन लाल मीणा और दीपक हुड्डा की टीम 90 फायर कर्मियों के साथ मौके पर तैनात हैं.

जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वह बेसमेंट से लेकर दूसरी मंजिल तक लगभग 800 स्क्वायर एरिया में बनी हुई है. दमकल विभाग के द्वारा आग बुझाने का काम किया जा रहा है, हालांकि अभी भी बेसमेंट के अंदर धुआं भरे होने के कारण आग रुक-रुक कर भड़क रही हैं और प्लास्टिक दाना होने के कारण उससे जहरीला धुआं भी निकल रहा हैं.

ये भी पढ़े:दिल्ली: पंजाबी बाग इलाके की झुग्गियों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

इस आग की घटना में कितने का नुकसान हुआ हैं, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है. वहीं आग लगने की वजह का भी पता नहीं चल पाया है. बता दें कि इससे पहले भी गुरुवार रात पंजाबी बाग इलाके की झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी, इस घटना में कई झुग्गियां जलकर राख हो गईं. हालांकि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था.

ये भी पढ़े:MP: इंदौर में फाइबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई फैक्ट्रियों को लिया जद में, 70 मजदूर अंदर कर रहे थे काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details