दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सदर बाजार में महिला चोरों ने एक ही दिन में दो चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम, सीसीटीवी में कैद - Female thieves committed two thefts in single day

Female thieves committed two theft: राजधानी के सदर बाजार में महिला चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है. गुरुवार को यहां चोरी की दो घटनाएं सामने आईं, जिसे महिला चोरों ने अंजाम दिया. इसे देखते हुए मार्केट फेडरेशन, दुकानदारों को जागरूक कर रहा है.

Female thieves committed two thefts in single day
Female thieves committed two thefts in single day

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2023, 4:08 PM IST

नई दिल्ली:पुरानी दिल्ली के सदर बाजार में इन दिनों काफी महिला चोर सक्रिय हो गई हैं. इसके चलते गुरुवार को गांधी मार्केट और बाड़ी मार्केट में दो घटनाएं सामने आईं, जिसमें अगल-अलग महिलाओं ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. दोनों ही मामले में दुकानदारों के पास सीसीटीवी फुटेज है और अब फेडरेशन दुकानदारों को अलर्ट करने में जुट गया है.

ऐसे करती हैं हाथ साफ: फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने कहा की दुकानदारों की थोड़ी सी लापरवाही पर ये महिला चोर, बिक्री के लिए रखे गए सामानों की चोरी कर लेती हैं. गुरुवार को एक महिला चोर ने बाड़ी मार्केट की एक दुकान से हेयर ड्रायर चुरा लिया. महिला चोरों का गैंग, मौका देखकर चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे रहा है.

अधेड़ उम्र की महिलाएं भी शामिल: उन्होंने बताया कि ये महिला चोर पांच-छह की संख्या में बाजार में चलती हैं और मार्केट में घूमकर पहले शिकार की तलाश करती हैं. इसके बाद मौका देखकर वारदात को अंजाम दे देती हैं. ये महिलाएं कभी पर्स तो कभी अन्य सामान चुराती हैं. फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि गुरुवार को जो दो चोरियां हुईं, उसमें एक महिला अधेड़ उम्र की थी. हम लोग व्यापारियों को जागरूक कर रहे हैं कि सीसीटीवी कैमरा ऐसी जगहों पर लगाएं, जहां से इनपर नजर रखी जा सके.

दुकानदारों पर ही लगाती हैं आरोप: उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को इस मामले में गंभीरता से विचार करना चाहिए और मार्केट के अंदर सादे कपड़े में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करनी चाहिए. ऐसा इसलिए है क्योंकि जब कोई दुकानदार महिला को चोरी करते हुए पकड़ लेता है तो वह अपने आपको बेकसूर बताने लगती है. इतना ही नहीं, वे दुकानदारों पर उल्टे-सीधे आरोप लगा देती हैं, जिससे दुकानदार बैकफुट पर आ जाते हैं. ऐसी घटनाएं आम होती जा रही हैं, जिससे व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सीसीटीवी फुटेज ही एकमात्र सबूत बचता है.

यह भी पढ़ें-हरी नगर पुलिस ने झपटमार को दबोचा, नई दिल्ली इलाके से आकर वेस्ट दिल्ली में देता था वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें-crime in noida: अवैध टिकटों की बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ई-टिकट और मोबाइल सहित अन्य उपकरण बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details