नई दिल्ली:पुरानी दिल्ली के सदर बाजार में इन दिनों काफी महिला चोर सक्रिय हो गई हैं. इसके चलते गुरुवार को गांधी मार्केट और बाड़ी मार्केट में दो घटनाएं सामने आईं, जिसमें अगल-अलग महिलाओं ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. दोनों ही मामले में दुकानदारों के पास सीसीटीवी फुटेज है और अब फेडरेशन दुकानदारों को अलर्ट करने में जुट गया है.
ऐसे करती हैं हाथ साफ: फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने कहा की दुकानदारों की थोड़ी सी लापरवाही पर ये महिला चोर, बिक्री के लिए रखे गए सामानों की चोरी कर लेती हैं. गुरुवार को एक महिला चोर ने बाड़ी मार्केट की एक दुकान से हेयर ड्रायर चुरा लिया. महिला चोरों का गैंग, मौका देखकर चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
अधेड़ उम्र की महिलाएं भी शामिल: उन्होंने बताया कि ये महिला चोर पांच-छह की संख्या में बाजार में चलती हैं और मार्केट में घूमकर पहले शिकार की तलाश करती हैं. इसके बाद मौका देखकर वारदात को अंजाम दे देती हैं. ये महिलाएं कभी पर्स तो कभी अन्य सामान चुराती हैं. फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि गुरुवार को जो दो चोरियां हुईं, उसमें एक महिला अधेड़ उम्र की थी. हम लोग व्यापारियों को जागरूक कर रहे हैं कि सीसीटीवी कैमरा ऐसी जगहों पर लगाएं, जहां से इनपर नजर रखी जा सके.