नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए कस्टम की टीम ने एक और नई पहल की है. दरअसल, जांच के लिए K-9 लैब्राडोर जेंसी को शामिल किया गया है. कस्टम ने अपने डॉग स्क्वाड में फीमेल लैब्राडोर को शामिल किया है. गौरतलब है कि एयरपोर्ट पर तैनात एयर कस्टम की टीम विदेशों से ड्रग्स लेकर आने वालों तस्करों नजर रखती है. कस्टम की टीम टेक्निकल सर्विलांस के साथ जांच करती है. साथ ही अपने ट्रेंड डॉग यूनिट K-9 को और बेहतर बनाने के लिए इसमें एक नए ट्रेंड फीमेल लैब्राडोर को शामिल किया है. टीम के साथ जुड़ते ही इस फीमेल डॉग ने केन्या से ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर दिल्ली पहुंचे एक इंडियन यात्री पकड़वा दिया.
दिल्ली कस्टम के ऑफिसर ने बताया कि इस फीमेल लैब्राडोर का नाम जेंसी है. हाल ही में उसे एयरपोर्ट डॉग यूनिट में शामिल किया गया था. शनिवार को आईजीआई टर्मिनल 3 पर विदेश से पहुंचे यात्रियों की जांच की जा रही थी, जिन्हें रैंडम चेकिंग के लिए रोका गया था. इस दौरान जांच कर रही डॉग यूनिट के साथ जेंसी भी जांच कर रही थी. उसने एक यात्री के सामान को सूंघना शुरू करने के साथ ही उसपर पंजा मारना शुरू कर दिया.
इसके बाद जांच अधिकारी ने केन्या के नैरोबी से आए भारतीय नागरिक के बैग की तलाशी ली. तलाशी में लगेज के अंदर फॉल्स तली में छुपाए हुए 3 किलो हेरोइन बरामद की गई. इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 21 करोड़ रुपये आंकी गई थी. कस्टम ऑफिसर ने बताया कि दिल्ली कस्टम अपने K-9 यूनिट में जल्द ही जेंसी की तरह ट्रेंड और 11 कुत्तों को भी जल्द शामिल करने जा रही है. इन्हें कस्टम की ओर से ड्रग्स के साथ-साथ हर वह प्रतिबंधित सामान, जिसमें हथियार, करेंसी, वन्य जीव सामग्री को सूंघकर पता लगाने के लिए पूरी तरह से ट्रेंड किया गया है.