दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: 'FEED THE NEEDY' कैंपेन के जरिए भर रहा जरूरतमंदों का पेट - लॉकडाउन न्यूज

लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद, गरीब लोगों का दक्षिणी दिल्ली के पूर्व महापौर और स्थाई समिति के सदस्य नरेंद्र चावला "FEED THE NEEDY" कैंपेन के जरिए पेट भर रहे हैं. इसके जरिये 500 जरूरतमंदों को राशन किट वितरित की गई. साथ ही पका हुआ खाना और आयुर्वेदिक दवा भी बांटी गई.

feed the needy campaign
'FEED THE NEEDY' कैंपेन

By

Published : May 11, 2020, 1:57 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना से जंग में हर कोई अपने-अपने तरीके से यहयोग दे रहा है. इसी बीच दक्षिणी दिल्ली के पूर्व महापौर और स्थाई समिति के सदस्य नरेंद्र चावला ने जनकपुरी विधानसभा में लॉकडाउन के चलते परेशान हो रहे जरूरतमंद लोग, गरीब लोगों की सहायता करने के लिए "FEED THE NEEDY" कैंपेन की शुरुआत की.

'FEED THE NEEDY' के जरिये जरूरतमंदों की नरेंद्र चावला कर रहे सहायता

इसके तहत 500 जरूरतमंद और प्रवासी लोगों को राशन किट वितरित की गई. इसके साथ उन्होंने लोगों को पका हुआ भोजन व इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवा का भी बांटी.



साफ-सफाई पर पूरा ध्यान

आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं कि किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन की दवाइयां वितरित की जा रही है. इसके अलावा आप यह भी देख सकते हैं कि अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोग भी एक दूसरे से उचित दूरी बना कर खड़े हैं.



सैनिटाइजेशन का काम भी जारी

आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद से नरेंद्र कुमार चावला इस तरह से मास्क, दवाइयां, भोजन वितरण कर जरूरतमंदों की मदद कर रहे है. इसके अलावा वह पूरे इलाके में लगातार सैनिटाइजेशन का काम भी करवा रहे है.

इस मौके पर दिल्ली प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन और श्री रमण बिहारी गौड़ीय मैथ जनकपुरी के योगी महाराज और पश्चिम जनकपुरी के मंडल अध्यक्ष गगन साहनी भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details