नई दिल्ली:गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग देने को लेकर नोटिस के बाद अब फेडरेशन ऑफ सीजीएचएस द्वारका लिमिटेड और एसडीएमसी साथ मिलकर आगे आ रहे है और लोगों को गीला व सूखा कूड़ा अलग करके देने के लिए जागरूक कर रहे है.
जागरूक करने के लिए आयोजित की मीटिंग
इसी क्रम में द्वारका सेक्टर-22 स्थित दिल्ली अपार्टमेंट में फेडरेशन ऑफ सीजीएचएस द्वारका और एसडीएमसी ने मिलकर एक मीटिंग आयोजित की. जिसमें उन्होंने द्वारका वासियों और द्वारका की सोसायटी में काम करने वाले स्टाफ को बुलाकर गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके देने के लिए जागरूक किया.
जागरूक करने के साथ-साथ लोगों को बताएं फायदे
इस कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ सीजीएचएस द्वारका लिमिटेड की तरफ से प्रेसिडेंट सुधा सिन्हा और एसडीएमसी की तरफ से पूर्व सदन नेता कमलजीत सहरावत और एसडीएमसी के डीसी राधा कृष्णा भी उपस्थित हुए. जिन्होंने लोगों को गीले और सूखे कूड़े को अलग अलग कर कर देने के लिए जागरूक किया.